उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य के राजकीय स्कूलों और इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्य (Principal) के 692 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpscnet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां जान लीजिए इस भर्ती से जुड़ी पात्रता, आवेदन की तारीखें,आयु सीमा और अप्लाई करने के डायरेक्ट लिंक की पूरी जानकारी।

UKPSC Principal Recruitment 2025: कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

उत्तराखंड राजकीय स्कूलों और इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य पदों पर आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 है। जो उम्मीदवार अपने भरे गए आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं, वह 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2025 तक ऐसा कर सकते हैं।

UKPSC Principal Recruitment 2025: शैक्षिक योग्यता और अनुभव

प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापिका के उम्मीदवारों को राजकीय स्कूल या इंटर कॉलेज में स्थायी रूप से कार्यरत होना चाहिए।

पुरुष प्रधानाचार्य के लिए न्यूनतम 22 वर्ष और महिला प्रधानाध्यापिका के लिए 2 वर्ष की संतोषजनक सेवा आवश्यक।

नियम 8 के तहत शैक्षिक और प्रशिक्षण योग्यता अनिवार्य।

प्रवक्ता पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटर कॉलेज या कन्या इंटर कॉलेज में कम से कम 10 वर्ष की लगातार सेवा अनिवार्य है। यदि सहायक अध्यापक/अध्यापिका (एल.टी.) सहित कुल 15 वर्ष की सेवा हो, तो भी पात्र हैं।

सहायक अध्यापक/अध्यापिका (एल.टी.) पदों के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 15 वर्ष की लगातार और संतोषजनक सेवा अनिवार्य है।

नियमों के अनुसार सभी पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक/प्रशिक्षण योग्यता पूरी होनी चाहिए और साथ ही सेवा प्रमाण पत्र संबंधित नियुक्ति अधिकारी से जारी होना आवश्यक है।

UKPSC Principal Recruitment 2025: आयु सीमा

ऊपर बताए गए सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 जुलाई, 2025 तक 55 वर्ष होनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवारों की जन्मतिथि 02 जुलाई 1970 से पहले की नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

UKPSC Principal Recruitment 2025: वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-12 (₹78,800 – ₹2,09,200) वेतनमान मिलेगा। साथ ही सभी भत्ते और ग्रेड पे नियमों के अनुसार प्रदान किए जाएंगे।

UKPSC Principal Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन

प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापिका के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट ukpscnet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।