उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा पहले 6 से 9 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद इसे अगले निर्देश तक रोक दिया गया है। परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। यह फैसला प्रारंभिक परीक्षा के चार विवादित प्रश्नों को लेकर उठे विवाद के बाद लिया गया है। इस मामले में कुछ अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

प्रारंभिक परीक्षा के सवालों पर उठा विवाद

यूकेपीएससी पीसीएस 2024-25 भर्ती प्रक्रिया के तहत 123 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिनमें प्रमुख पद शामिल हैं:

डिप्टी कलेक्टर

डिप्टी एसपी (DSP)

खंड विकास अधिकारी (BDO)

कुलदीप कुमार समेत कई अभ्यर्थियों ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया कि जून में हुई प्रारंभिक परीक्षा के चार प्रश्न गलत या भ्रमित करने वाले थे। इस मामले पर हुई सुनावाई के बाद हाई कोर्ट ने प्रश्न संख्या 70 को पूरी तरह हटाने का आदेश दिया और बाकी तीन प्रश्नों की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि, जब तक मेरिट लिस्ट दोबारा सही तरीके से तैयार नहीं हो जाती, तब तक मुख्य परीक्षा कराना अनुचित है।

UKPSC परीक्षा कैलेंडर 2026 (मुख्य परीक्षाएं)

UKPSC द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जनवरी 2026 से जुलाई 2026 तक कुल 12 बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। यह कैलेंडर आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने 25 सितंबर 2025 को जारी किया था।

प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां:

उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (मुख्य परीक्षा): 19 से 22 जनवरी 2026

लेक्चरर राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025 (मुख्य): 25 जनवरी 2026

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (AG कार्यालय): 31 जनवरी 2026

प्रधानाचार्य (माध्यमिक शिक्षा विभाग) लिखित परीक्षा: 8 फरवरी 2026

महिला कल्याण विभाग में अधीक्षक परीक्षा: 22 मार्च 2026

डेयरी विकास विभाग में सहायक निदेशक परीक्षा: 12 अप्रैल 2026

राज्य इंटर कॉलेज लेक्चरर परीक्षा: अप्रैल 2026

राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा: जून 2026

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अपडेट

UKPSC PCS Mains परीक्षा अब अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है और नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें।

UKPSC PCS Mains Exam 2025 Postponed Notification