भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) यानी यूआईडीएआई ने सीनियर पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए यह भर्ती है और सिर्फ 2 ही पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। जो भी इच्छुक और पात्र कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर तक चलेगी। अप्लाई करने का कोई शुल्क नहीं है।

आवेदन का यह है तरीका

यूआईडीएआई की इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन हैदराबाद में स्थिति रीजनल ऑफिस के लिए किया जाएगा। आवेदन का तरीका थोड़ा अलग है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं है तो पूरी तरह से ऑफलाइन भी नहीं है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज सेल्फ अटैस्ट कर यूआईडीएआई के हैदराबाद ऑफिस में भेजना होगा।

यह है आवेदन फॉर्म भेजने का पता

डायरेक्टर (मानव संसाधन),भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई)

क्षेत्रीय कार्यालय, 6वीं मंजिल, ईस्ट ब्लॉक,स्वर्ण जयंती कॉम्प्लेक्स

मातृवनम के पास,अमीरपेट, हैदराबाद-500038

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित है। साथ ही काम का अनुभव भी मांगा गया है। इस वैकेंसी के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (फायनेंस या एसएएस/समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हों। इसके अलावा उम्मीदवार के पास सरकारी सेवा में कम से कम 5 साल काम करने का अनुभव हो। इसके अलावा उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 56 वर्ष है।

कितनी होगी सैलरी और कैसे होगा चयन?

डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल-11 के अनुसार 67,700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये मासिक तक सैलरी मिलेगी।

वहीं सीनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए 7वें वेतन आयोग के लेवल-10 के अनुसार मासिक वेतन 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक मिलेगा।

सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन उनके पिछले कार्य अनुभव और आवेदन मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। कोई लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं है।