विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर में चल रहे 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है, जो बिना मान्यता प्राप्त किए खुद को वैध विश्वविद्यालय बताकर छात्रों को गुमराह कर रहे थे। यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि ये संस्थान यूजीसी अधिनियम, 1956 के तहत किसी भी रूप में डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। ऐसे संस्थानों से प्राप्त डिग्रियां शैक्षणिक और व्यावसायिक रूप से अमान्य मानी जाएंगी।

हाल ही में सामने आए एक मामले में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग, कोटला मुबारकपुर, दिल्ली को भी फर्जी घोषित किया गया है। यूजीसी के अनुसार यह संस्थान न तो किसी केंद्रीय या राज्य अधिनियम के तहत स्थापित है और न ही इसे यूजीसी अधिनियम की धारा 2(एफ) या धारा 3 के तहत मान्यता प्राप्त है। इसलिए इस संस्थान से दी जाने वाली इंजीनियरिंग डिग्रियां मान्य नहीं हैं।

यूजीसी द्वारा अक्टूबर 2025 तक जारी सूची के अनुसार, दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है। छात्रों की सुविधा के लिए यूजीसी ने राज्यवार इन संस्थानों की सूची साझा की है।

दिल्ली में फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (AIIPHS) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी

कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली

यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली

वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट, संजय एन्क्लेव, दिल्ली

अध्यात्मिक विश्वविद्यालय (Adhyatmik Vishwavidyalaya), रोहिणी, दिल्ली

वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी (WPUNU), पीतमपुरा, दिल्ली

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग, कोटला मुबारकपुर, दिल्ली

उत्तर प्रदेश में फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़

भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ

महमाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, नोएडा

अन्य राज्यों के फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

आंध्र प्रदेश के फर्जी विश्वविद्यालय

क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डिम्ड यूनिवर्सिटी

बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम

पश्चिम बंगाल के फर्जी विश्वविद्यालय

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता</p>

इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता

महाराष्ट्र के फर्जी विश्वविद्यालय

राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

पुदुचेरी के फर्जी विश्वविद्यालय

श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुदुचेरी

कर्नाटक और केरल (मार्च 2022 की सूची में शामिल):

कर्नाटक: बदागनवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगावी

केरल के फर्जी विश्वविद्यालय

सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनपट्टम

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की संख्या

यूजीसी ने बताया कि वर्तमान सत्र 2025–26 के लिए कुल 101 विश्वविद्यालयों और 20 कैटेगरी-I संस्थानों को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम चलाने की अनुमति दी गई है। इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत जुलाई-अगस्त 2025 से होगी।

यूजीसी की छात्रों से अपील

यूजीसी ने छात्रों से आग्रह किया है कि किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान में दाखिला लेने से पहले उसकी मान्यता की स्थिति यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in
पर अवश्य जांच लें, ताकि वे फर्जी संस्थानों के शिकार न बनें।

यहां है UGC Fake Universities List 2025