यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह बहुत जल्द रिजल्ट को देख पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते में जारी होगा और इसकी संभावित तारीख 21 फरवरी 2025 है। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

अगले दो दिन में जारी हो जाएगा रिजल्ट!

इंडियन एक्सप्रेस ने इस बात की पुष्टि की है कि यूजीसी नेट रिजल्ट 21 फरवरी तक जारी होने की पूरी उम्मीद है। इसका अर्थ है कि अगले दो दिन में रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की सहायता से रिजल्ट चेक कर पाएंगे और स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

UGC NET Result 2024 Date LIVE Updates: इस तारीख को जारी किया जाएगा यूजीसी नेट रिजल्ट, यहां करें चेक

कब हुई थी परीक्षा?

बता दें कि UGC NET दिसंबर 2024 की परीक्षाएं 3 से 27 जनवरी तक आयोजित की गई थीं। इसकी प्रोविजनल Answer key 1 फरवरी को जारी हुई थी। उम्मीदवारों के पास आपत्तियां उठाने के लिए 3 फरवरी तक का समय था। परीक्षा 284 शहरों में दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसमें 6,49,490 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसके परिणामस्वरूप कुल उपस्थिति दर 76.5% रही।

कितने चाहिए पासिंग मार्क्स?

यूजीसी नेट उत्तीर्ण अंकों के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी अंकों की अंकों की आवश्यकता होगी, जबकि ओबीसी-एनसीएल, पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर को कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां आपको अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और सबमिट करना होगा।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।