UGC NET December 2024 Exam Result, How to Check Scorecard: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने 3 जनवरी से लेकर 27 जनवरी 2025 तक आयोजित इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और ugcnetdec2024.ntaonline.in पर देख सकते हैं।
पोंगल और मकर संक्राति की वजह से स्थगित हुई थी परीक्षा
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा को मकर संक्राति और पोंगल की वजह से स्थगित किया गया था। पहले यह परीक्षा 15 जनवरी 2025 को आयोजित होनी थी, लेकिन बाद में इस परीक्षा को 21 और 27 जनवरी को आयोजित कराने का फैसला किया था। 27 जनवरी को परीक्षा समाप्त होने के बाद 31 जनवरी 2025 को इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इस पर कैंडिडेट्स ने 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी 2025 तक आपत्ति दर्ज कराई थी।
CBSE 10th Hindi Exam Tips: ये आसान से टिप्स हिंदी के पेपर में दिलाएंगे 90+ मार्क्स
कब-कब हुआ था एग्जाम?
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा जनवरी महीने में 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15, 16, 21 और 27 तारीख को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट ने दो शिफ्ट में परीक्षा दी थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद इस एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की 31 जनवरी को जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज कराने का समय 3 फरवरी 2025 तक मिला था।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज ही UGC NET दिसंब 2024 का लिंक होगा। उस पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिहाज से संभाल कर रखें।