यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर रिजल्ट जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह इसी वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी।
कितने उम्मीदवार हुए क्वालिफाई?
इस एग्जाम में करीब 6.5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिसमें से तीन कैटेगरी के तहत अभ्यर्थी कॉलिफाई हुए हैं। दिसंबर 2024 सेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर JRF के लिए 5158, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी एडमिशन के लिए 48161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 114445 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। यूजीसी नेट के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 849166 थी जिसमें से परीक्षा में 649490 भाग लिया था।
रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स तक कैसे पहुंचे?
यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर सब्जेक्ट और कैटेगिरी वाइस कटऑफ मार्क्स भी चेक कर सकते हैं। एनटीए ने पीडीएफ फॉर्मेट में एक फाइल अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है। रिजल्ट और कटऑफ मार्क्स तक जाने के लिए कैंडिडेट इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Public Notice सेक्शन में सबसे ऊपर सब्जेक्ट और कैटेगिरी वाइस कटऑफ मार्क्स का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। उसमें आप कैटेगिरी वाइस कटऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं।
वहीं रिजल्ट के लिए Latest News सेक्शन में स्कोरकार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी विंडो पर ओपन हो जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
रिजल्ट और स्कोरकार्ड तक जाने का डायरेक्ट लिंक- https://ugcnetdec2024.ntaonline.in/scorecard/index
90 दिन तक उपलब्ध रहेगा रिजल्ट
बता दें कि यूजीसी नेट रिजल्ट दिसंबर 2024 का स्कोरकार्ड लिंक एनटीए की वेबसाइट पर 3 महीने (90 दिन) तक उपलब्ध रहेगा। नेट परिणाम का कोई पुनर्मूल्यांकन या री चेकिंग नहीं होगी। दिसंबर 2024 का परिणाम घोषित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर संकलित किया जाएगा।