NTA UGC NET Result Dec 2018: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) परीक्षाओं के संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in या nta.ac.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थीं। पहली बार इन परीक्षाओं का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से एनटीए द्वारा किया गया था। परीक्षा में पहले दिन 65.3 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 72.8 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन परीक्षा दी थी। एनटीए ने 235 शहरों में और कुल 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट का आयोजन किया था।
NTA UGC NET modified results: ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. आधिकारिक वेबसाइट, ntanet.nic.in या nta.ac.in पर जाएं।
2. डाउनलोड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. पंजीकरण संख्या/रोल नंबर दर्ज करें।
4. परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
5. रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता निर्धारित लिए NET की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार परीक्षा को कंप्यूटर आधारित मोड में 10 शिफ्ट में आयोजित किया गया था।