UGC NET Result 2018 December: यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) परीक्षा का परिणाम 5 जनवरी शनिवार को दरे रात घोषित कर दिया गया है। इस बार परिणाम रिलीज होने की निर्धारित तारीख से पांच दिन पहले घोषित किये गये हैं। नेट की परीक्षा में उपलब्ध हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in या nta.ac.in के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं। एनटीए नेट परीक्षा के लिए 9.56 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 6.81 लाख कैंडिडेट्स दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए। परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों में से 44001 सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य हैं, जबकि 3883 उम्मीदवारों ने जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए एग्जाम क्लियर किया हैं।
नेट की परीक्षा दो दिनों (18 दिसंबर से 22 दिसंबर) के लिए आयोजित की गई थी। ऐसा पहली बार था जब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) की ओर से यह परीक्षा एनटीए ने आयोजित की थी। परीक्षा में पहले दिन 65.3 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए और दूसरे दिन 72.8 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 235 शहरों में और कुल 85 विषयों के लिए आयोजित की गई थी।
परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को ऊपर उल्लेखित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर, उन्हें ‘यूजीसी नेट रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करना होगा। एक नया पेज खुलेगा। अपने पंजीकृत नंबर के साथ लॉगिन करें और विवरण दर्ज करें। यहां से आप यूजीसी नेट का परिणाम डाउनलोड कर पाएंगे।
कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर के प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए पात्रता निर्धारित करने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवॉर्ड के लिए नेट की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस बार परीक्षा को कंप्यूटर आधारित मोड में 10 शिफ्टों में आयोजित किया गया था।