UGC NET Result 2024 ugcnet.nta.ac.in: 21 अगस्त से 5 सितंबर के बीच आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। एनटीए के द्वारा आयोजित कराई गई यह परीक्षा जून में भी हुई थी, लेकिन पेपर के अगले ही दिन इसे रद्द कर दिया गया था और बाद में एनटीए ने री-एग्जाम की तारीख जारी की थी। जून में ही यह परीक्षा 16 तारीख से 18 की गई थी, लेकिन अगले ही दिन 19 जून को इसे रद्द कर दिया गया था। फिर बाद में री-एग्जाम में अगस्त-सितंबर में हुआ।

अगले 2-3 दिन में आ सकता है रिजल्ट

अगस्त-सितंबर में हुई परीक्षा में बैठने वाले लाखों उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 बहुत जल्द जारी होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 28-30 सितंबर ही चल रही है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर परिणाम (जारी होने के बाद) देख सकेंगे।

इन तारीखों पर आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि एनटीए ने अगस्त-सितंबर में यूजीसी नेट परीक्षा चरणबद्ध तरीके से आयोजित की थी। यह एग्जाम अगस्त में 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 तारीख को हुआ था जबकि सितंबर में यह पेपर 2, 3, 4 और 5 तारीख को सीबीटी मोड में हुआ था। यूजीसी नेट जून 2024 के लिए 9,08,580 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इन सभी को रिजल्ट का इंतजार है।

रिजल्ट आने के बाद ऐसे करें चेक

यूजीसी नेट परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें। उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको UGC NET Result 2024 से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। फिर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें। आखिर में यूजीसी नेट रिजल्ट आपको आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी?

यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा में पास होने के लिए तय पासिंग प्रतिशत हासिल करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। वहीं आरक्षित श्रेणियों यानी एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर से संबंधित), पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को कम से कम 35 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

यूजीसी नेट परीक्षा नहीं हुई पास तो क्या करें?

अगर उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी एग्जाम क्लियर नहीं हो पाता। ऐसी परिस्थिति में आप अन्य विकल्प पर विचार कर सकते हैं। वहीं ऐसे उम्मीदवारों को सलाह यह दी जाती है कि अगर आपने यूजीसी नेट का पहला ही प्रयास दिया और अगर आप परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं तो आप अपने दिमाग से उन चीजों को निकाल दें और दोबारा परीक्षा की तैयारी करें।

दोबारा परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले जो पेपर अभी दिया है उसकी सेल्फ एनलेसिस करें और यह पता लगाएं कि आखिर कमी कहां रह गई है। वहीं जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दोबारा नहीं देना चाहते हैं तो वह अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। जैसे कि टीचिंग में करियर बनाने के लिए किसी प्राइवेट स्कूल में टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां टीचर बनने के लिए संबंधित बीएड/ डीएलएड/ बीएलएड जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना होगा।