UGC NET Result 2024 Declared soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यानि कि एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का परिणाम जारी करेगी। एनटीए ने यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित कराई थी। लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी उन्हें अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर स्कोरकार्ड देख व उसे डाउनलोड कर पाएंगे।
प्रोविजनल आंसर की पर 13 सितंबर तक खुली थी ऑब्जेक्शन विंडो
एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 11 सितंबर को जारी की थी। उम्मीदवारों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने का 13 सितंबर तक समय मिला था। जो उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का शुल्क अदा कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। अब एनटीए उन आपत्तियों पर विचार करेगा और उसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी हफ्ते तक परिणाम जारी हो सकते हैं।
क्या है अब आगे का प्रोसेस?
बता दें कि एनटीए की एक विषय विशेषज्ञ समिति अब UGC NET उत्तर कुंजी 2024 पर मिली आपत्तियों की समीक्षा करेगी और आगे उचित उपाय किए जाएंगे। अगर उम्मीदवारों की आपत्ति सही पाई जाती है तो उसके बाद आंसर की को संशोधित किया जाएगा और आखिर में रिजल्ट तैयार होगा। किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति या अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा। इसके बाद एक्सपर्ट के द्वारा फाइनल आंसर की तैयार होगी।
यूजीसी नेट स्कोरकार्ड कैसे होगा डाउनलोड?
जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर ही “UGC NET June 2024 Result” लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी वहां अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और दिया हुआ कोड दर्ज करें और अब सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।