नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए द्वारा यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। 21 अगस्त से 5 सितंबर के बीच सीबीटी मोड में आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने इस साल यह परीक्षा दी है वह इसी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट से पहले आएगी आंसर की
बता दें कि एनटीए ने 11 सितंबर को इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी की थी जिसके बाद परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स को 14 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला था। जिन उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई अब उनके ऑब्जेक्शन के आधार पर एनटीए फाइनल आंसर की तैयार करेगा और फाइनल आंसर की से रिजल्ट तैयार होगा। फाइनल आंसर की और रिजल्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा।
यूजीसी नेट का पिछला पैटर्न कैसा था?
यूजीसी नेट एग्जाम के पिछले पैटर्न को देखा जाए तो प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद करीब एक सप्ताह बाद रिजल्ट जारी हो जाएगा। पिछले पैटर्न के अनुसार तो एनटीए अब किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि एनटीए ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
कहां और कैसे चेक करें यूजीसी नेट रिजल्ट?
यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर ‘UGC NET June 2024 Scorecard’ लिंक (जब एक्टिव हो जाएगा) मिलेगा।
अब रिजल्ट का लॉग इन पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और सबमिट करना होगा।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
इन तारीखों को आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि UGC NET June 2024 Exam पेपर लीक विवाद के बीच स्थगित कर दिया गया था। बाद में यह परीक्षा अगस्त में आयोजित कराई गई। अगस्त में यूजीसी नेट परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और सितंबर महीने में 2, 3, 4 और 5 सितंबर 2024 को सीबीटी मोड में आयोजित हुई।