नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया है। एनटीए के मुताबिक, यूजीसी नेट रिजल्ट 22 जुलाई (बुधवार) को जारी किया जाएगा। एनटीए ने यह जानकारी ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
रिजल्ट के साथ ही सब्जेक्ट वाइज कटऑफ भी होगी जारी
एनटीए यूजीसी नेट परिणाम के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज कटऑफ भी जारी करेगा। जेआरएफ, असिस्टेंट प्राफेसर पात्रता और पीएचडी के लिए क्वालिफाई करने की कटऑफ अलग अलग जारी होगी। बता दें कि यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 से 29 जून 2025 तक किया गया था। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?
यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Candidate Activity पर क्लिक करें।
अब सबसे ऊपर रिजल्ट का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट की विंडो खुलेगी वहां एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्च कोड दर्ज कर Submit करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। एक दिसंबर में और दूसरी जून में दिसंबर 2024 सत्र में अर्थशास्त्र को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख विषयों के लिए जेआरएफ और असिस्सेंट प्रोफेसर पात्रता की कटऑफ में इजाफा हुआ था। दि
संबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा में कुल 5,158 उम्मीदवार जेआरएफ के लिए और 53279 सहायक प्रोफेसर के पद की पात्रता पाने के लिए और 114445 पीएचडी एंट्रेंस के लिए पास हुए थे।
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कुल 849166 ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 477397 महिला, 371718 पुरुष और 51 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे।