नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 सेशन की परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के लिए एग्जाम डेट की घोषणा होना काफी बड़ा ऐलान है। एनटीए ने शुक्रवार (6 जून 2025) को परीक्षा की तारीख जारी कर दी थी। एनटीए की घोषणा के मुताबिक, यूजीसी नेट 25 जून से 29 जून, 2025 के बीच आयोजित होगी। यह परीक्षा हर दिन दो सेशन में आयोजित होगी।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

एग्जाम का पूरा शेड्यूल (सब्जेक्ट वाइस) एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा सीबीटी मोड में कुल 5 दिन के लिए आयोजित होगी। इस दौरान यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।

UPSC CSE Prelims Result 2025 Date LIVE

एनटीए ने शेड्यूल में किया है बदलाव

बता दें कि एनटीए ने इस एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया है। पहले 85 विषयों के लिए यह परीक्षा 21 जून से लेकर 30 जून के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन अब एनटीए ने शेड्यूल में बदलाव किया है और अब यह परीक्षा 25 से 29 जून के बीच आयोजित होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

यूजीसी नेट जून 2025 सेशन के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड से पहले परीक्षा से करीब 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप दोनों ही ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी होंगे। प्रवेश पत्र एग्जाम की डेट से 2 या 3 दिन पहले जारी किया जाएगा।

यूजीसी नेट जून 2025 का पूरा शेड्यूल यहां देखिए

तारीखशिफ्ट- I पेपर (सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक)शिफ्ट II पेपर ( दोपहर 3:00 बजे से शाम 6 बजे तक)
25 जून 2025एजुकेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, भारतीय ज्ञान प्रणाली, मलयालम, उर्दू, श्रम कल्याण / कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / श्रम और समाज कल्याण / मानव संसाधन प्रबंधन, अपराध विज्ञान, आदिवासी और क्षेत्रीय भाषा/साहित्य, लोक साहित्य, कोंकणी, पर्यावरण विज्ञानइलेक्ट्रॉनिक साइंस, जापानी, लॉ, जनसंचार और पत्रकारिता, नेपाली, प्रदर्शन कला – नृत्य/नाटक/रंगमंच, संस्कृत, महिला अध्ययन, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, दर्शन
26 जून 2025अरब कल्चर और इस्लामिक स्टडीज, बंगाली, चाइनीज, कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन, फ़ारसी, राजस्थानी, रूसी, सामाजिक कार्य, गृह विज्ञान, संगीत, जनसंख्या अध्ययन, फोरेंसिक विज्ञानराजनीति विज्ञान, तुलनात्मक साहित्य, असमिया, संताली, वयस्क शिक्षा/ सतत शिक्षा/ स्त्री-विज्ञान/ अनौपचारिक शिक्षा, भारतीय संस्कृति, बौद्ध, जैन, गांधीवादी और शांति अध्ययन, पुरातत्व
27 जून 2025वाणिज्य, रक्षा और सामरिक अध्ययन, भाषा विज्ञान, पर्यटन प्रशासन और प्रबंधन, अंग्रेजी, राजनीति जिसमें अंतर्राष्ट्रीय संबंध शामिल हैं/रक्षा सहित अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन/रणनीतिक अध्ययन, पश्चिम एशियाई अध्ययन, दक्षिण पूर्व एशियाई अध्ययन, अफ्रीकी अध्ययन, दक्षिण एशियाई अध्ययन, सोवियत अध्ययन, अमेरिकी अध्ययन, मानवाधिकार और कर्तव्य, हिंदू अध्ययन, डोगरी, स्पेनिश, धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन, कश्मीरीनृविज्ञान, दृश्य कला (ड्राइंग और पेंटिंग/मूर्तिकला ग्राफिक्स/अनुप्रयुक्त कला/कला का इतिहास सहित), सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य, योग
28 जून 2025मनोविज्ञान, मैथिली, अरबी, गुजराती, आयुर्वेद जीवविज्ञानप्रबंधन (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रबंधन/विपणन/विपणन प्रबंधन/औद्योगिक संबंध और कार्मिक प्रबंधन/कार्मिक प्रबंधन/वित्तीय प्रबंधन/सहकारी प्रबंधन सहित), तेलुगु, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत पारंपरिक विषय (ज्योतिष/सिद्धांत ज्योतिष/नव्य व्याकरण/व्याकरण/मीमांसा/नव्य न्याय/सांख्य योग/तुलनात्मक दर्शन/शुक्ल यजुर्वेद/माधव वेदांत/धर्मशास्त्र/सहित) साहित्य/पुराणोतिहास/अगम), आपदा प्रबंधन
29 जून 2025फ्रेंच (फ्रेंच संस्करण), जर्मन, हिंदी, कन्नड़, फ्रेंच (फ्रेंच संस्करण), अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र / सहकारिता / जनसांख्यिकी / विकास योजना / विकास अध्ययन / अर्थमिति / अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र / विकास अर्थशास्त्र / व्यवसाय अर्थशास्त्रसमाजशास्त्र, भूगोल, मराठी, पंजाबी, तमिल, संग्रहालय विज्ञान और संरक्षण