UGC NET June 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने दूसरी बार यूजीसी नेट जून 2024 के सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब तक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 मई थी जिसे अब बढ़ाकर 19 मई कर दिया गया है। इस एग्जाम के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख अब 20 मई 2024, रात 11:59 बजे तक कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये है एनटीए का नया शेड्यूल

एनटीए की ओर से इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। एनटीए ने अपने नोटिस में कहा है कि कैंडिडेट्स की डिमांड पर एनटीए ने यूजीसी-नेट-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है।

यूजीसी नेट 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?

जिन भी कैंडिडेट्स ने अभी तक यूजीसी नेट के लिए आवेदन नहीं किया है वह आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 4- एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद आवेदन शुक्ल का भुगतान करें। पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग से की जा सकती है। पेमेंट के लिए यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

18 जून को होनी है परीक्षा

बता दें कि यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा को पहले ही शिफ्ट किया जा चुका है। पहले यह परीक्षा 16 जून को होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 18 जून 2024 (मंगलवार) को आयोजित होगी। 16 जून को परीक्षा की तारीख यूपीएससी CSE परीक्षा के साथ टकरा रही थी इसलिए एग्जाम की डेट को चेंज कर दिया गया। यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में मल्टी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।