UGC NET Expected Cut Off List 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि एजेंसी की तरफ से नतीजों की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हफ्ते में परिणाम की घोषणा हो सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

कितने चाहिए पासिंग मार्क्स?

यूजीसी नेट उत्तीर्ण अंकों के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी अंकों की अंकों की आवश्यकता होगी, जबकि ओबीसी-एनसीएल, पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर को कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।

CSIR UGC NET Admit Card 2025: कब जारी होंगे सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड? जानें संभावित तिथि

60 लाख से अधिक उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार

बता दें कि 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा में 60 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं। उन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी रिजल्ट और कट ऑफ को जारी करने की तैयारी कर रही है। बताते चलें कि जब इस परीक्षा का परिणाम जारी हो जाएगा तो अभ्यर्थी अपने आवेदन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

300 मार्क्स की थी परीक्षा

यूजीसी नेट के पेपर में अभ्यर्थियों को पेपर 1 और पेपर 2 में भाग लेना होता है। इस तरह से यूजीसी नेट की परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है। यह परीक्षा बिना किसी ब्रेक के एक ही समय पर आयोजित करवाई गई थी। उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने के लिए आए थे और गलत उत्तर के लिए कोई भी नकारात्मक अंक प्रणाली नहीं रखी गई है।

श्रेणी वाइज कटऑफ

यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही कटऑफ मार्क्स भी जारी होंगे। श्रेणी वाइज कटऑफ की बात करें तो जनरल श्रेणी के लिए पेपर 1 में जो कि 100 मार्क्स था उसमें 40 फीसदी मार्क्स चाहिए होंगे। पेपर 2 में जो कि 200 मार्क्स का था उसमें भी 40 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी है। मार्क्स की बात करें तो पेपर 1 में 100 में से 40 और पेपर 2 में 200 में से 80 मार्क्स जरूरी हैं।

वहीं ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए पेपर 1 और 2 में 35-35 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी हैं।