नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा को एनटीए ने स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा एक दिन बाद यानि कि 27 अगस्त को होगी। एनटीए ने इस संबंध में एक अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि जन्माष्टमी की वजह से 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त को आयोजित कराने का फैसला किया गया है।

यह है एग्जाम का पूरा शेड्यूल

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होनी है। यह एग्जाम देशभर के विभिन्न शहरों में 83 सब्जेक्ट के लिए सीबीटी मोड में आयोजित होगा। 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच यह परीक्षा 21, 22, 23, 26 की जगह अब 27, 28, 29 और 30 अगस्त को उसके बाद 2, 3 और 4 सितंबर को आयोजित होगी। यूजीसी नेट परीक्षा में इस साल 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। यूजीसी नेट परीक्षा सिर्फ 26 अगस्त के दिन वाली बदली गई है बाकि शेड्यूल पहले जैसा रहेगा।

एग्जाम सिटी स्लिप हो चुकी है जारी

बता दें कि 26 अगस्त को यूजीसी नेट एग्जाम फिलॉसफी, हिंदी, उड़िया, नेपाली, मणिपुरी, असमी और संताली समेत 7 भाषाओं में होना था जो कि अब 27 अगस्त को आयोजित होगी। बता दें कि एनटीए ने 21, 21 और 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। इसके बाद होने वाली परीक्षा के लिए भी सिटी स्लिप जल्द जारी की जाएगी।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार है। प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। एनटीए ने हालांकि एडमिट कार्ड जारी होने की कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड 15 अगस्त तक जारी हो सकते हैं।