यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन के नोटिफिकेशन का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने इस एग्जाम की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। इस एग्जाम के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2025 से लेकर 7 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।

85 विषयों के लिए देशभर में आयोजित होगी परीक्षा

जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) या पीएचडी प्रवेश चाहते हैं वह इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। उन्हें इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा भारत के कई केंद्रों पर 85 विषयों के लिए कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी।

NEET PG 2025 छात्रों का डेटा लीक! काउंसलर दे रहे एमडी-एमएस सीट दिलाने का ऑफर, NBE अधिकारियों ने दिया ये जवाब

आवेदन करने के लिए क्या चाहिए योग्यता?

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले इसकी पात्रता और योग्यता के बारे में उम्मीदवारों को जरूर जान लेना चाहिए। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जेआरएफ के लिए, उम्मीदवारों को यूजीसी द्वारा निर्धारित विशिष्ट आयु मानदंडों को पूरा करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विषयवार पात्रता और अंकों की आवश्यकताओं की जांच कर लेनी चाहिए।

ये है महत्वपूर्ण जानकारी

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 7 नवंबर तक चलेंगे। इसके बाद 10 से 12 नवंबर तक करेक्शन विंडो ओपन रहेगी। इसके बाद एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी जिसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। एग्जाम सिटी स्लिप के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी किए जाने की भी तारीख के बारे में नहीं बताया गया है।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगिरी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 1,150 रुपए और जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों से यूजीसी नेट आवेदन शुल्क के रूप में 325 रुपए लिया जाएगा।

UGC NET Dec 2025: How to Apply?

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें।

इसके बाद LATEST NEWS सेक्शन में Registration for UGC-NET DEC 2025 is LIVE! लिंक पर क्लिक करें।

अब Registration for UGC-NET DEC 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब New Registration पर क्लिक कर अपनी जानकारी दर्ज करें और लॉग इन क्रेडेंशियल प्राप्त करें।

अब उनकी सहायता से Log in करके एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करें।

इस दौरान सभी दस्तावेज को सही से अपलोड करें और अपनी सही जानकारी दर्ज करें।

इसके बाद शुल्क का भुगतान करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।