नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की रीशेड्यूल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को एनटीए ने 21 और 27 जनवरी को स्थगित किया था जिसके एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। बता दें कि पोंगल और मकर संक्रांति के चलते 15 जनवरी की परीक्षा को स्थगित किया गया था।

क्या कहा गया है ऑफिशियल नोटिस में?

21 और 27 जनवरी की परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार पात्र हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड वाले पेज पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर दी है। ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया था और फिर यह परीक्षा 21 और 27 जनवरी को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से डाउनलोड कर लें।

MPPSC Result 2022 Out: लंबे इंतजार के बाद जारी हुआ मध्य प्रदेश पीसीएस का रिजल्ट, दीपिका पाटीदार ने किया टॉप

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

21 और 27 दिसंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जिन उम्मीदवारों को डाउनलोड करने हैं वह सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest News सेक्शन में प्रवेश पत्र से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा यहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और फिर सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें या इसे डाउनलोड कर लें।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा 85 विषयों के लिए देश भर के विभिन्न केंद्रों पर ओएमआर (पेन और पेपर) प्रारूप का उपयोग करके आयोजित किया जा रहा है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।