यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी 2025 से होगा। यह परीक्षा 16 जनवरी 2025 तक चलेंगी। इस एग्जाम के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें सिटी स्लिप मिल गई है। एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए कैंडिडेट्स को उनके शहर के बारे में जानकारी मिल गई है जहां उनका सेंटर होगा। सेंटर की पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में मिलेगी। एनटीए की ओर से प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड एग्जाम से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा। 3 जनवरी 2025 से यह परीक्षा शुरू हो रही है तो ऐसे में पहले पेपर के लिए एडमिट कार्ड 31 दिसंबर या फिर 1 जनवरी तक जारी हो जाएगा। एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में भी बताया था कि सिटी स्लिप एग्जाम से 7-8 दिन पहले और एडमिट कार्ड 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। जून सेशन की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी तो उसके एडमिट कार्ड 17 अगस्त को जारी हुए थे।

कैसे तय होता है एग्जाम सेंटर?

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन कराया है हर किसी के जहन में एक सवाल ये भी है कि उन्हें सेंटर दूर मिलेगा या पास? इसके अलावा एक सवाल ये भी स्टूडेंट्स के मन में आता है कि एनटीए कैसे तय करता है कि किस स्टूडेंट को सेंटर कहां मिलेगा। स्टूडेंट्स के बीच ऐसी भी बातें होती हैं कि एनटीए इस आधार पर सेंटर तय करता है कि किसने फॉर्म जल्दी भरा है और किसने देरी से भरा है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत तथ्य है।

एनटीए इस क्राइटेरिया पर तय करता है सेंटर

एनटीए सेंटर तय इस आधार पर तय करता है कि आपने जिस सब्जेक्ट में फॉर्म अप्लाई किया है उसमें स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है और आपके शहर में सेंटर की संख्या कितनी है। अगर आपके शहर में स्टूडेंट्स की संख्या कम है और सेंटर की संख्या ज्यादा है तो 100 पर्सेंट सेंटर आपको आपकी ही सिटी में मिलेगा।

बता दें कि एनटीए जनवरी 2025 में 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 तारीख को परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।