नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने सोमवार (13 जनवरी 2024) को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया था। अब एनटीए ने उसी परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। एनटीए ने नया शेड्यूल जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, अब यह परीक्षा 21 और 27 जनवरी को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एक आधिकारिक नोटिस अपलोड किया गया है। एनटीए जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।
कुछ इस प्रकार है बदला हुआ शेड्यूल
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 21 और 27 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर 6 बजे तक होगी। 21 तारीख को पहली शिफ्ट में ही पेपर होगा। दूसरी शिफ्ट में कोई एग्जाम नहीं है जबकि 27 जनवरी को दूसरी शिफ्ट में पेपर होगा, पहली शिफ्ट में कोई पेपर नहीं है।
21 तारीख को इंडियन नॉलेज सिस्टम, मलयालम, उर्दू, लेबर वेलफेयर/पर्सनल मैनेजमेंट/ इंडस्ट्रियल रिलेशन/लेबर एंड सोशल वेलफेयर/ह्यूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट, क्रिमिनोलॉजी, ट्राइबल एंड रीजनल लैंग्वेज/लिटरेचर, फॉल्क लिटरेचर, कोंकणी, एनवायरमेंटल साइंस विषय का पेपर होगा।
वहीं 27 जनवरी को संस्कृत, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, जापानी, परफॉर्मिंग आर्ट- डांस/ड्रामा/थिएटर, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, वुमेन स्टडी, लॉ, नेपाली विषय का पेपर होगा।
क्यों स्थगित हुआ था पेपर?
बता दें कि सोमवार को एनटीए ने 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया था। एक आधिकारिक नोटिस जारी कर इस परीक्षा को स्थगित होने की जानकारी स्टूडेंट्स को दी गई थी। इस नोटिस में बताया गया था कि 15 तारीख को होने वाली परीक्षा को पोंगल, मकर संक्राति और अन्य त्योहारों की वजह से स्थगित की जा रही है।
UGC NET का एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के होम पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए प्रिंट आउट को डाउनलोड कर लें।