नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की आखिरी दो परीक्षाओं के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार 15 और 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा में उपस्थित होंगे वह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

3 जनवरी से शुरू हुई थी परीक्षा

बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा की शुरुआत 3 जनवरी से हो गई थी और 16 जनवरी को इसका आखिरी पेपर होगा। यह परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 तारीख को निर्धारित थी। इसमें से आखिरी दो दिन का पेपर बचा है।

BSEB DELED 2025: बिहार डीएलएड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें अप्लाई करने का पूरा तरीका

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें।

अब Latest News सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक फ्लैश होता हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ सिक्योरिटी पिन भी दर्ज करें और सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

परीक्षा से पहले इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसे एकबार चेक जरूर कर लें ताकि उसमें कोई कमी अगर नजर आती है तो उसे समय रहते ठीक कराया जा सके। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा के दिन के लिए कोई विशेष निर्देश जैसे महत्वपूर्ण को ध्यान से पढ़ें।

एडमिट कार्ड में एक अंडरटेकिंग फॉर्म भी शामिल होगा, जिसे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ लाना होगा।

यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर फोटो, हस्ताक्षर, बारकोड और क्यूआर कोड सहित सभी विवरणों को सत्यापित करें। यदि इनमें से कोई भी विवरण गायब है, तो उम्मीदवारों को तुरंत अपने एडमिट कार्ड को फिर से डाउनलोड करना चाहिए।