यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम के लिए अभी तक जिन इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स ने आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द UGC की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर दें क्योंकि आवेदन करने की लास्ट डेट एकदम नजदीक आ चुकी है। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 है। हालांकि जो उम्मीदवार आज फॉर्म सबमिट कर देंगे और अगर फीस नहीं भर पाते हैं तो उन्हें 11 दिसंबर तक पेमेंट करने का मौका मिलेगा।
13 तारीख तक कर सकते हैं फॉर्म में करेक्शन
भुगतान की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद उम्मीदवारों को 12 और 13 दिसंबर को फॉर्म में बदलाव करने का समय मिलेगा। अगर आपको लगता है कि एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ जानकारी गलत चली गई है तो आप उसे 13 दिसंबर तक सही कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान सबकुछ करेक्शन की कैटेगिरी में नहीं होगा। वहीं उम्मीदवार पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा?
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा से एक सप्ताह पहले अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnetdec2024.ntaonline.in पर ही अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना आवेदन जमा करें।
अप्लाई करने का यह है डायरेक्ट लिंक
https://ugcnetdec2024.ntaonline.in
80 से ज्यादा सब्जेक्ट के लिए आयोजित होगी यह परीक्षा
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तेलुगु, उर्दू, चीनी, डोगरी, मणिपुरी, असमिया, गुजराती, फारसी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, राजस्थानी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, तथा जनसंचार और पत्रकारिता सहित 83 विषय शामिल हैं।