नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर परीक्षा स्थगित होने का एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बताया गया है कि 15 तारीख को होने वाली परीक्षा को पोंगल, मकर संक्राति और अन्य त्योहारों की वजह से स्थगित किया जा रहा है। नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
16 जनवरी को है आखिरी परीक्षा
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की यह परीक्षा 3 जनवरी 2025 से शुरू हुई थीं और 16 जनवरी को आखिरी पेपर है। एनटीए ने अपनी ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, “कई सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने तय किया है कि पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के मद्देनजर 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है। हालांकि 16 जनवरी की परीक्षा तय समय पर ही होगी।”
नीट पीजी 2024 कटऑफ पर्सेंटाइल में क्यों हुई कटौती? जानिए छात्रों के सवालों पर एक्सपर्ट्स की राय
नई डेट जल्द होगी जारी
बता दें कि एनटीए की ओर से 15 जनवरी वाली परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा से जुड़े ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।
16 तारीख के पेपर के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बता दें कि यूजीसी नेट का आखिरी पेपर 16 जनवरी को आयोजित होगा। इसका एडमिट कार्ड लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र को डाउनलोड नहीं किया है वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के होम पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए प्रिंट आउट को डाउनलोड कर लें।