UGC NET December 2024 Admit card Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। 3 जनवरी 2025 से शुरू हो रही इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित होने वाले हैं वह एडमिट कार्ड को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
3 जनवरी के एग्जाम के जारी हुए हैं प्रवेश पत्र
बता दें कि एनटीए ने अभी 3 जनवरी को होने वाली परीक्षा का ही प्रवेश पत्र जारी किया है। जो उम्मीदवार 3 जनवरी 2025 को यूजीसी नेट परीक्षा में उपस्थित होंगे वह एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है या एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण में विसंगति होती है, तो वे 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही LATEST NEWS सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा एक लिंक फ्लैश होता हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो खुलेगी वहां आपको अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करने हैं सबमिट पर क्लिक करना है। एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 16 जनवरी को ये आखिरी परीक्षा होगी। 85 सब्जेक्ट के लिए यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
