यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं वह इन दिनों एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 31 दिसंबर से शुरू होने वाली इस परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी है। जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रवेश पत्र भी (जारी होने के बाद) इसी वेबसाइट से डाउनलोड किए जाएंगे। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 31 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी 2026 तक 85 अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम 4-5 दिन पहले जारी किए जाने की संभावना है। ऐसे में 31 दिसंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 26 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद की सभी परीक्षाओं पर एडमिट कार्ड 4-5 दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Latest News के सामने Admit Card से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) को दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड में मिलेगी सेंटर की पूरी जानकारी
बता दें कि एडमिट कार्ड आने से पहले कैंडिडेट्स के लिए जो एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई है उसके जरिए उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपनी ट्रैवल प्लानिंग कर सकते हैं। सिटी स्लिप में आपको उस शहर की जानकारी मिल गई होगी जहां आपका सेंटर पड़ेगा। सेंटर की विस्तृत जानकारी एडमिट कार्ड में आपको मिल जाएगी। एडमिट कार्ड में एग्जाम की डेट और सेंटर की पूरी जानकारी मिलेगी।
