UGC NET Admit Card 2018: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्‍ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्‍यर्थी ntanet.nic.in वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए की ओर से 19 नवंबर को एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी करने की सूचना दी गई। साथ ही NET देने वाले अभ्‍यर्थियों को एनटीए की आधिकारिक साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। अभ्‍यर्थियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए एनटीए ने डायरेक्‍ट लिंक (https://ntanet.nic.in/ntanet/root/loginpage.aspx) भी मुहैया कराया है, ताकि अभ्‍यर्थी सीधे डाउनलोड पेज तक पहुंच सकें। हालांकि, NET के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उसकी छानबीन करने की सलाह दी गई है।

दिसंबर में होगी परीक्षा: NET का आयोजन दिसंबर में विषयवार कई चरणों में किए जाएंगे। विभिन्‍न विषयों को देखते हुए NET 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली शिफ्ट सुबह के 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 1 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 से शुरू होगा और 6 बजे तक चलेगा। अभ्‍यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पांच चरणों से गुजरना होगा।

1. अभ्‍यर्थी को पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर NET हॉल टिकट या एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. लिंक पर क्लिक करते ही आप लॉग-इन पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां अपेक्षित डिटेल भरना अनिवार्य है।
4. लॉग-इन करते ही स्‍क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।
5. यहां पर डाउनलोड का विकल्‍प दिखेगा, जिसपर क्लिक कर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना होगा।