UK Board 12th result 2025: उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र और पेरेंट्स रिजल्ट को ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर देख सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने बताया है कि इस साल 10वीं में 90.77% छात्र जबकि इंटर की परीक्षा में 83.23% छात्र पास हुए हैं। जितिन जोशी और कमल चौहान ने संयुक्त रूप से हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया है। अनुष्का राणा ने 12वीं क्लास में टॉप किया है।
इस साल, UBSE ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक आयोजित की थीं।
आइए, रिजल्ट के अलावा उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था पर बात करने के साथ ही थोड़ा सा इतिहास पर भी नजर डालते हैं।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड को शिक्षा का केंद्र माना जाता है। कहा जाता है कि गुरु द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को हिमालय की तराई में शिक्षा दी थी, इसलिए देहरादून को द्रोण नगरी कहा जाता है। भारत के सबसे बेहतरीन स्कूलों में से एक और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट उत्तराखंड में हैं। नवंबर, 2000 में राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
LIVE: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, Direct Link से डाउनलोड करें मार्कशीट
उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में बेसिक एजुकेशन, सेकेंडरी एजुकेशन, स्टेट काउंसिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड एग्जाम्स शामिल हैं और ये सभी संस्थाएं डायरेक्ट्रेट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन के अंदर काम करती हैं।
2023 और 2024 में कैसा रहा था रिजल्ट?
अब तुलना करते हैं कि साल 2023 और 2024 में उत्तराखंड में 10वीं और 12 वीं का क्या रिजल्ट रहा था।
2024 में क्लास 10 में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 89.14 था और कक्षा 12 के लिए यह 82.63 था। लेकिन यह कक्षा 10 और 12 दोनों में पास होने वाले छात्रों के प्रतिशत में 2023 से ज्यादा था। 2023 में, कक्षा 10 में पास प्रतिशत 85.17 प्रतिशत और कक्षा 12 के लिए यह 80.98 प्रतिशत था। अब इस साल का रिजल्ट देखें तो 10वीं में 90.77% छात्र जबकि इंटर की परीक्षा में 83.23% छात्र पास हुए हैं।
उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, जानिए कौन रहे टॉपर
आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तराखंड में इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत पिछले 2 साल के मुकाबले अच्छा रहा है और यह न सिर्फ इस पर्वतीय राज्य के लिए बल्कि किसी भी प्रदेश के लिए के भविष्य के लिए एक शुभ संकेत है। ऐसा इसलिए क्योंकि 12वीं में पास होने वाले छात्र हायर एजुकेशन के लिए देश की नामी-गिरामी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेते हैं, बहुत सारे स्टूडेंट्स कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करते हैं और आगे का रास्ता तय करते हैं।
इसलिए पिछले 2 साल के मुकाबले छात्रों के पास होने का प्रतिशत बढ़ना उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था के लिए बेहतर माना जा सकता है। रिजल्ट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है जबकि फेल होने वाले छात्रों को निराश न होने के लिए कहा है।
धामी सरकार ने लिया था बड़ा फैसला
यहां बताना जरूरी होगा कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने हाल ही में छात्रों की पढ़ाई को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था। इस फैसले के तहत सरकार ने कहा था कि अब कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चों को कॉपियां भी फ्री मिलेंगी। राज्य में सरकारी स्कूलों के बच्चों को किताबें और ड्रेस फ्री मिलती हैं लेकिन कैबिनेट ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जिसमें बच्चों को कॉपियां दिए जाने की बात कही गई थी।
ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की इस योजना से पूरे प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा बच्चों को फायदा होगा। राज्य सरकार की ओर से बताया गया था कि कक्षा 1 से 2 तक के बच्चों को एक कॉपी, कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को तीन कॉपी, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पांच कॉपी और कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को भी पांच कॉपियां सरकार की ओर से फ्री दी जाएंगी।
इसके लिए सरकार की ओर से बच्चों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पैसा डाला जाएगा जिससे अभिभावक अपने बच्चों के लिए कॉपियां खरीद सकेंगे। राज्य सरकार ने इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में एक संस्कृत ग्राम घोषित करने को भी मंजूरी दी थी।