तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने टीएसपीएससी ग्रुप 1 सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें फाइनल मार्क्स और रैंकिंग लिस्ट को जारी किया गया है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक 4 अप्रैल, 2025 शाम 5 बजे तक ही एक्टिव रहेगा।

TSPSC Group 1 result 2024: कब हुई थी परीक्षा ?

आयोग द्वारा टीएसपीएससी ग्रुप 1 सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 21 से 27 अक्टूबर की अवधि में किया गया था, जिसका परिणाम 10 मार्च, 2024 को जारी किया गया था। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को 10 से 24 मार्च के बीच प्रोविजनल मार्क्स की रि-काउंटिंग के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई थी।

TSPSC Group 1 result 2024: कितनी है रिक्तियां ?

तेलंगाना लोक सेवा आयोग द्वारा टीएसपीएससी ग्रुप 1 सेवा परीक्षा 2024 के जरिए चलाए जा रहे भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रुप 1 के रिक्त पड़े 563 पदों को भरना है।

TSPSC Group 1 result 2024: कैसे चेक करें टीएसपीएससी ग्रुप 1 सेवा मुख्य परीक्षा 2024 परिणाम ?

Download TSPSC Group 1 result 2024 Final Marks PDF from Direct Link

टीएसपीएससी ग्रुप 1 सेवा मुख्य परीक्षा 2024 परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

Download TSPSC Group 1 result 2024 general rank list PDF

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर अंक, सामान्य रैंक सूची लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: यदि आवश्यक हो तो लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें

चरण 4: सबमिट करें और अंक और रैंक सूची देखें

चरण 5: इस रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

TSPSC Group 1 result 2024: न्यूनतम योग्यता अंक क्या हैं?

ओपन कैटेगरी (OC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और मेधावी खिलाड़ी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को सभी पेपरों में कुल अंकों का कम से कम 40% अंक प्राप्त करना चाहिए।  पिछड़े वर्ग (BC) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम योग्यता प्रतिशत 35% निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्तियों (PH) श्रेणियों के उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।