तेलंगाना राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (TS TET या TGTET) 2025 की अधिसूचना जारी हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) से तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग (TS DSE) की आधिकारिक वेबसाइट tgtet2024.aptonline.in/tgtet पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी।
क्या कहा गया है अधिसूचना में?
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, तेलंगाना राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (TS TET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 अप्रैल, 2025 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार Apply लिंक एक्टिव होने के बाद ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
AIIMS Jodhpur Direct Recruitment 2025: जोधपुर एम्स में निकली कई पदों पर सीधी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
TS TET 2025: परीक्षा तिथियों का भी ऐलान
बता दें कि TS TET 2025 का पहला चरण कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) होगा जो 15 जून से 30 जून, 2025 के बीच आयोजित होगा जिसमें परीक्षा प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सत्र 2 घंटे और 30 मिनट तक चलेगा। हालाँकि, पेपर I और पेपर II का विस्तृत कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा।
TS TET 2025: पात्रता मानदंड क्या है?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को TS TET (TGTET) के पेपर 1 या पेपर 2 के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।
पेपर-I (कक्षा I से V) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंटर पास होने चाहिए। SC/ST/BC/PH के लिए यह 45% फीसदी है। इसके अलावा प्राइमरी एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
पेपर II के लिए (कक्षा VI से VIII) के लिए उम्मीदवारों के पास 50% अंकों (SC/ST/BC/PH के लिए 45%) के साथ स्नातक की डिग्री (B.A./B.Sc./B.Com.) और B.Ed. या B.Ed. (विशेष शिक्षा) योग्यता होनी चाहिए।