TS TET 2024 Application Process Online: तेलंगाना शिक्षक पात्रता टेस्ट यानि कि टीएस टीईटी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आनलाइन एप्लीकेशन मांगे जाने का प्रोसेस 27 मार्च से शुरू हुआ। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइनट tstet.cgg.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल है। स्टूडेंट 400 रुपए के भुगतान के साथ आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की योग्यता
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह यह कंफर्म कर लें कि उनके पास स्नातक की डिग्री है। ग्रैजुएट कैंडिडेट ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। टीएस टीईटी पेपर 1 और पेपर 2 क्रमश: 20 मई और 3 जून को आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से होंगी। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को 15 मई तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दे दिया जाएगा।
टीएस टीईटी की वैधता कर दी गई है आजीवन
बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार राज्य सरकार की शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले टीएस टीईटी सर्टिफिकेशन की वैधता सात साल थी, लेकिन अब इसे बदलकर आजीवन कर दिया गया है। उम्मीदवार एक बार इस परीक्षा को पास करने के बाद कभी भी राज्य सरकार की नौकरी हासिल कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
स्टेप 1- योग्य उम्मीदवार सबसे पहले टीएस टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट tstet.cgg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पेज पर टीएस टीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लॉग इन करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें।
स्टेप 4- जानकारी दर्ज करने के बाद जो फॉर्म खुलकर आएगा उसे भरना।
स्टेप 5- आखिरी स्टेप फीस का भुगतान करना है।
स्टेप 6- फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।