तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TGBIE) ने इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) 2026 को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड इस बार इंटर 1st और 2nd ईयर के हॉल टिकट छात्रों के माता-पिता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर WhatsApp के जरिए भेजेगा। इस पहल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और छात्रों को आखिरी समय की परेशानियों से बचाना है।

WhatsApp पर मिलेगा Preview Hall Ticket

बोर्ड द्वारा भेजा जाने वाला यह Preview Hall Ticket छात्रों और अभिभावकों को पहले से जरूरी जानकारियाँ जांचने का मौका देगा। इसमें निम्न विवरण शामिल होंगे:

छात्र का नाम

फोटो

ग्रुप और माध्यम

विषयों की जानकारी

परीक्षा केंद्र विवरण

इंटर सेकंड ईयर के छात्रों के लिए इसमें अतिरिक्त रूप से शामिल होगा:

फर्स्ट ईयर पास किए गए विषयों के अंक

फेल विषयों (यदि कोई हो) की जानकारी

पूरा परीक्षा कार्यक्रम

छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर प्रीव्यू हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

गलती होने पर क्या करें?

यदि हॉल टिकट में किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है जैसे:

नाम में त्रुटि

फोटो गलत

ग्रुप या विषय में गलती

तो छात्र तुरंत संपर्क करें:

अपने कॉलेज प्रिंसिपल

जिला इंटरमीडिएट शिक्षा अधिकारी (DIEO)

अपने जिले के नोडल अधिकारी

TS Inter Practical Exam Schedule 2026

प्रैक्टिकल परीक्षाएं:

तिथि: 2 फरवरी से 21 फरवरी 2026

शिफ्ट:

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

विशेष प्रैक्टिकल परीक्षाएं:

इंग्लिश प्रैक्टिकल (1st ईयर): 21 जनवरी 2026

इंग्लिश प्रैक्टिकल (2nd ईयर): 22 जनवरी 2026

एथिक्स और ह्यूमन वैल्यूज़: 23 जनवरी (सुबह 10 बजे – दोपहर 1 बजे)

एनवायरनमेंटल एजुकेशन: 24 जनवरी 2026

यदि किसी छात्र की प्रैक्टिकल परीक्षा JEE Main 2026 से टकराती है, तो बोर्ड वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराएगा।

TS Inter Theory Exam Date 2026

थ्योरी परीक्षाएं:

तिथि: 25 फरवरी से 18 मार्च 2026

समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

इंटर फर्स्ट ईयर परीक्षा शेड्यूल

शुरुआत: 25 फरवरी – द्वितीय भाषा पेपर-I

समाप्ति: 17 मार्च – आधुनिक भाषा-I / भूगोल-I

इंटर सेकंड ईयर परीक्षा शेड्यूल

शुरुआत: 26 फरवरी – द्वितीय भाषा पेपर-II

समाप्ति: 18 मार्च – आधुनिक भाषा-II / भूगोल-II

Jansatta Education Expert Advice

छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वह, WhatsApp पर आए हॉल टिकट को ध्यान से जांचें और किसी भी गलती की तुरंत रिपोर्ट करें। परीक्षा तिथियों और समय का ध्यान रखें औऱ एडमिट कार्ड का प्रिंट सुरक्षित रखें।