त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (TJEE) द्वारा त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो उम्मीदवार टीजेईई 2025 में भाग लेना चाहते हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

Tripura JEE 2025 Registration: पंजीकरण के लिए जरूरी तारीखें

त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में पंजीकरण प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2025 है।

Tripura JEE 2025 Registration: कब होगी परीक्षा

त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के आयोजन की अस्थाई तारीख 25 अप्रैल, 2025 है। इस परीक्षा को तीन शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहली शिफ्ट पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी जिसमें भौतिकी और रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक चलेगी जिसमें जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होगी और तीसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक चलेगी, जिसमें गणित विषय की परीक्षा होगी।

Tripura JEE 2025 Registration: त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए कैसे करें आवेदन ?

त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध TJEE 2025 डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 5. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 6. सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

Tripura JEE 2025 Registration: त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क

त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए लगने वाले आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है।

सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार- 550 रुपये
एससी/एसटी पुरुष उम्मीदवार- 450 रुपये
महिला और बीपीएल (पुरुष और महिला) उम्मीदवार- 350 रुपये

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन करना होगा।