List of Top 10 Universities in India जो Common University Entrance Test (CUET) के जरिए अपने अलग अलग कोर्सेस में छात्रों को प्रवेश का मौका देती हैं। अगर आप भी सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम पास करके अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन आपको उन यूनिवर्सिटी की डिटेल नहीं पता जो CUET के आधार पर प्रवेश  देती हैं, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए भारत के शीर्ष 10 विश्वविद्यालय जहां आप CUET के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर/IISc Bangalore

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी IISC बैंगलोर  को  भारत  की  नंबर -01 यूनिवर्सिटी माना जाता है और आप CUET एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद आप IISc Bangalore में एडमिशन ले सकते हैं। IISC बैंगलोर में 4695 स्टूडेंट्स हैं जिनके ऊपर 477 फैकल्टी नियुक्त हैं। इस संस्थान में 738 कोर्स संचालित होते हैं।  

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय/Jawaharlal Nehru University

लिस्ट का दूसरा विश्वविद्यालय देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय है, जहां आप CUET एंट्रेंस एग्जाम निकालने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। जेएनयू भारत की दूसरी बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंक करती है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी/Jamia Millia Islamia University

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी इस लिस्ट का तीसरा नाम है, जहां आपको CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद एडमिशन मिल सकता है। जेएमआईयू भारत की तीसरी बेस्ट यूनिवर्सिटी है।

जादवपुर यूनिवर्सिटी/Jadavpur University

CUET प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद जिस चौथी यूनिवर्सिटी में आपको प्रवेश मिल सकता है, उसका नाम जादवपुर यूनिवर्सिटी है और ये भारत की चौथी बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंक करती है।

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी/Banaras Hindu University / बी.एच.यू

भारत की पांचवी बेस्ट यूनिवर्सिटी है बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, जो आपको CUET की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अलग अलग कोर्सेस में प्रवेश पाने का मौका देता है।

मणिपाल यूनिवर्सिटी/Manipal University

CUET की परीक्षा पास कर करने वाले छात्रों के सामने छठे विकल्प के रूप में मौजूद है मणिपाल यूनिवर्सिटी (निजी विश्वविद्यालय), जो कि भारत की छठी बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंक करती है।

अमृता विश्व विद्यापीठम/Amrita Vishwa Vidyapeetham

आपके सामने 7वां विकल्प अमृता विश्व विद्यापीठम के रूप में मौजूद है, जहां आप CUET की परीक्षा पास करने के बाद प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते  हैं। तमिलनाडु के कोयंबटूर  मे स्थित अमृता विश्व विद्यापीठम भारत की सातवीं बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंक करती है।

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी/Vellore Institute of Technology

CUET की परीक्षा पास करने वाले वह छात्र जो इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए आठवें विकल्प के रूप में मौजूद है वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जो सीयूईटी के जरिए प्रवेश देता है। यह भारत का आठवीं बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंक करती है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी/Aligarh Muslim University

CUET एंट्रेंस एग्जाम पास कर चुके छात्रों को सामने अगला विकल्प AMU यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रूप में मिलता है। उत्तर प्रदेश  के  अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भारत की नौवीं बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंक करती है।  

हैदराबाद विश्वविद्यालय/Hyderabad University

CUET प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद आपके सामने दसवें विकल्प के रूप में हैदराबाद विश्वविद्यालय है, जो सीयूईटी के आधार पर आपको प्रवेश लेने का मौका देता है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी भारती की दसवीं बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंक करती है।