TN Board HSC 12th Result 2018: तमिलनाडु HSC यानी 12वीं के नतीजों की घोषणा बुधवार (16 मई) को हो गई। परीक्षाएं 1 मार्च से 6 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। नतीजे डायरेक्टर ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) तमिलनाडु ने जारी कर दिए हैं। बता दें इस वर्ष से टॉपर्स की लैंक और नाम नहीं जारी किए होंगे। 12वीं 2018 परीक्षाओं में 91.1 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। नतीजे 16 मई सुबह 9.30 बजे tnresults.nic.in पर जारी कर दिए गए। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप नतीजे अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट http://www.dge.tn.nic.in, http://www.dge2.tn.nic.in, http://www.dge1.tn.nic.in, http://www.results.nic.in, examresults.nic.in या indiaresults.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए भी आप नतीजे देख सकते हैं। चलिए जानते हैं दोनों तरीकों के बारे में।
ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर जाएं। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर सब्मिट करने के बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। वहीं ऐप से रिजल्ट देखना भी आसान है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल यूजर्स भी Government of Tamil Nadu Directorate of Government Examinations की ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स सब्मिट करके आप रिजल्ट देख सकते हैं।
TS HSC 12th Result 2018
बता दें 12वीं के साथ ही 10वीं के छात्रों को भी नतीजों का इंतजार है। 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 20 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी। वहीं गत वर्ष लगभग 9.33 लाख छात्र 10वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। 10वीं के नतीजे पिछले साल 19 मई 2017 को जारी किए गए थे। 94.4 फीसदी छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुई थीं। इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 94.5 फीसद वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 89.3 फीसद रहा। गत वर्ष 5059 स्कूल्स का स्कोर 100 फीसदी रहा। जिलेवार तरीके से देखें तो विरुद्धनगर का पासिंग प्रतिशत सबसे 98.55 फीसद रहा था।
