TN Board 12th results 2019, TNBSE, TNResult.nic.in: तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड के मुताबिक, करीब 8 लाख बच्चों ने यह परीक्षा दी थी। ऐसे में बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि रिजल्ट देखते वक्त ऑफिसियल वेबसाइट tnresult.nic.in धीमी या क्रैश हो सकती है। इस दिक्कत से निपटने के लिए तमिलनाडु बोर्ड ने थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से भी टाईअप किया है।

इन वेबसाइट्स पर भी देखा जा सकता है रिजल्ट : तमिलनाडु बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, 12वीं कक्षा का रिजल्ट सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresult.nic.in पर ही जारी किया गया है। बच्चों की संख्या ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट क्रैश या धीमी होने की भी आशंका है। ऐसे में कई थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट जारी किया गया है। ये वेबसाइट्स इस प्रकार हैं।

examresults.net

tamil-nadu.indiaresults.com

dge.tn.gov.in

dge1.tn.nic.in

tnresults.nic.in

dge1.tn.nic.in

8 लाख बच्चों ने दिया था एग्जाम : जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु बोर्ड की 12वीं की परीक्षा डीजीई डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस बोर्ड ने आयोजित की थी। यह एग्जाम 1 मार्च से 6 अप्रैल के बीच हुआ था, जिसमें करीब 8 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इस परीक्षा के लिए देश में अलग-अलग जगह सेंटर बनाए गए थे।

National Hindi News, 19 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

टॉपर्स के नाम भी नहीं बता रहा बोर्ड : तमिलनाडु बोर्ड ने इस बार मेरिट लिस्ट और टॉप-3 बच्चों के नाम घोषित नहीं करने का ऐलान किया है। बोर्ड का मानना है कि टॉपर्स का पता लगने के बाद बाकी बच्चों पर कम नंबर की वजह से मानसिक दबाव बढ़ जाता है। वहीं, पैरेंट्स भी बच्चों पर जबरन दबाव बनाते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए अलग प्रयोग किया गया है। बोर्ड को उम्मीद है कि इससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और बच्चों के बीच नंबरों की प्रतिस्पर्धा कम होगी।

 

ऐसे चेक करें रिजल्टः
चरण 1: ऑफिशियल वेबसाइट : http://www.tnresults.nic.in पर जाएं
चरण 2: एचएससी परीक्षा 2019 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आवश्यक विवरण दर्ज करें।
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।