TBSE Tripura Board Madhyamik 10th Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE), राज्य मध्यमिक 10वीं के नए सिलेबस के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम सुबह 10:20 बजे, TBSE की आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.twpuri.gov.in पर जारी किए गए। जिन छात्रों ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी थी वें अधिकारिक वेबसाइट के अलावा, http://www.tbse.in, http://www.tripura.nic.in, http://www.tripurainfo.com, http://www.tripuraresults.nic.in और http://www.tripurachronicle.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जो छात्र इंटरनेट के माध्यम से परिणाम चेक नहीं कर सकते, वे SMS पर अपना रिजल्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका।

Tripura Board Madhyamik 10th Result 2020: ऑनलाइन परिणाम चेक करने का तरीका
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Tripura Board 10th Results के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें।
नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे।
आप चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।

TBSE Tripura 10th Result Direct link: Check Marks Here 

SMS पर रिजल्ट चेक करने का तरीका: एसएमएस से नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल फोन का मैसेज बॉक्स खोलें। अब इनबॉक्स में मैसेज टाइप करें -TBSE 10 Roll Number- और इसे 56070 या 54242 नंबर पर भेजना होगा। नतीजे आपको फोन पर मिल जाएंगे।

बता दें कि, राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने के मुताबिक, कोरोनावायरस प्रकोप के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए लंबित बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। इस साल नए और पुराने सिलेबस की माध्यमिक परीक्षा में कुल 39,000 छात्र शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च से शुरू हुई थीं। पिछले साल (2019) में माध्यमिक परीक्षा के परिणाम 8 जून को जारी कर दिए गए थे, जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत लगभग 65 प्रतिशत रहा था।

TBSE Tripura 10th Result: Check Marks Here