TN Board 12th results 2019, TNBSE, TNResult.nic.in: तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। हालांकि, बोर्ड ने टॉपर्स के नाम बताने से साफ इनकार कर दिया है। इसके लिए बोर्ड ने एक खास वजह बताई है। बता दें कि यह परीक्षा DGE Directorate of Government Examinisations Board (डीजीई डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस बोर्ड) द्वारा 1 मार्च से 6 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए पूरे देश में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
यह है टॉपर्स न घोषित करने की वजह : तमिलनाडु बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, लेकिन टॉपर्स का नाम नहीं बताने का फैसला किया है। बोर्ड का मानना है कि टॉपर्स का नाम बताने से बच्चों के बीच बेवजह की प्रतिस्पर्धा होने लगती है। इस वजह से बोर्ड के टॉप-3 बच्चों और मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की जा रही है।
National Hindi News, 19 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बोर्ड की यह है राय : तमिलनाडु बोर्ड ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कम नंबर आने से बच्चों की मानसिक स्थिति पर असर पड़ता है। इस वजह से मेरिट लिस्ट में पहली 3 रैंक हासिल करने वाले बच्चों के नाम घोषित नहीं किए जाएंगे। ऐसे में पैरेंट्स अपने बच्चों पर बेवजह का दबाव नहीं बना सकेंगे। बोर्ड का मानना है कि इस कदम से यह तय होगा कि हमारे संस्थानों का ध्यान ज्ञान देने पर केंद्रित है, न कि बच्चों के बीच नंबर की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने पर।
8 लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा : बोर्ड के मुताबिक, TN Board 12th के एग्जाम में करीब 8 लाख बच्चे शामिल हुए थे। ऐसे में रिजल्ट देखते वक्त वेबसाइट धीमी या क्रैश हो सकती है। ऐसे में 12वीं का रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा। इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
examresults.net
tamil-nadu.indiaresults.com
dge.tn.gov.in
dge1.tn.nic.in
tnresults.nic.in
dge1.tn.nic.in
पिछले साल ऐसा था रिजल्ट : तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के मुताबिक, 2017 में करीब 9.82 लाख बच्चों ने 12वीं का एग्जाम दिया था। 2018 में जारी हुए इस रिजल्ट में 98.55 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की थी, जबकि 2017 में सफल होने वाले बच्चों का रेश्यो 98.17 प्रतिशत था।
ऐसे चेक करें रिजल्टः
चरण 1: ऑफिशियल वेबसाइट : http://www.tnresults.nic.in पर जाएं
चरण 2: एचएससी परीक्षा 2019 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आवश्यक विवरण दर्ज करें।
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।