तमिलनाडु सरकार ने पोंगल के मौके पर राज्य में 5 दिन के अवकाश की घोषणा की है। राज्य सरकार के ऐलान के मुताबिक, 14 जनवरी को पोंगल के अवसर पर राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान 19 जनवरी तक बंद रहेंगे। बता दें कि 14 तारीख को पोंगल के बाद 15 को तिरुवल्लुवर दिवस और 16 जनवरी को उझावर थिरुनल उत्सव मनाया जाएगा इसलिए सरकार ने 14 से 19 तक अवकाश की घोषणा की है।
क्या कहा गया है सरकार की प्रेस रिलीज में
राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न वर्गों से व्यापक अनुरोधों के जवाब में 17 जनवरी को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया है। सरकार की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पोंगल त्योहार 14 जनवरी को पड़ता है और इसके बाद 15, 16, 18 और 19 जनवरी को छुट्टियां होंगी। कई सरकारी कर्मचारी और छात्र पोंगल मनाने के लिए अपने मूल स्थानों की यात्रा करते हैं। उनके अनुरोधों पर विचार करते हुए सरकार ने 17 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया है।”
11 जनवरी से मिल जाएगी छुट्टी
अब सरकार की इस घोषणा के बाद अगर देखा जाए तो तमिलनाडु में स्टूडेंट्स को और सरकारी कर्मचारियों को करीब 10 दिन का अवकाश मिलने वाला है। 11 जनवरी को शनिवार है और 12 जनवरी को रविवार है। इसके बाद 13 जनवरी को भोगी का अवकाश होगा और फिर 14 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक सरकार का घोषित अवकाश रहेगा। इस हिसाब से 11 से 19 जनवरी 2025 तक छुट्टी रहेगी।
25 जनवरी को काम पर रहेंगे सरकारी कर्मचारी
बता दें कि तमिलनाडु में सरकारी कर्मचारियों के लिए 17 जनवरी को जो विस्तारित अवकाश घोषित किया गया है उसकी जगह सरकार ने 25 जनवरी (शनिवार) को वर्किंग डे घोषित किया है। सरकार के विस्तारित अवकाश अवधि का उद्देश्य पोंगल त्योहार मनाने के लिए अपने गृहनगर लौटने वाले परिवारों के लिए सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करना है। बता दें कि पोंगल राज्य में अत्यधिक सांस्कृतिक महत्व वाला त्योहार है।