तमिलनाडु बोर्ड(TNBSE) की दसवीं क्लास का रिजल्ट बुधवार (25 मई) को घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 93.6 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस साल तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षा में लगभग ग्यारह लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। दसवीं क्लास की परीक्षा 15 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे। इससे पहले तमिलनाडु बोरेड ने 12वीं कक्षा का परिणाम 17 मई को घोषित किया था। जिसमें करीब 91 प्रतिशत छात्रों ने उत्तीर्ण हुए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक दो छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 50 छात्रों ने 498 और 150 छात्रों ने 497 अंक प्राप्त किए हैं। तमिलनाडु बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में लगभग 6,57,846 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल दसवीं बोर्ड का परिणाम 91.8 प्रतिशत रहा था।