नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यानी एनटीए ने बुधवार (2 अप्रैल 2025) से स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) के जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी। SWAYAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की इच्छा रखने वाले पात्र कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने की ये है लास्ट डेट
बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 21 अप्रैल 2025 निर्धारित है। हालांकि कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क को 1 दिन बाद भी जमा करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2025 है। रजिस्ट्रेशन बंद हो जाने के बाद एनटीए करेक्शन विंडो ओपन करेगा जो कि 23 अप्रैल से खुल जाएगी और 25 अप्रैल को बंद होगी।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
ये प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स परीक्षा का इंतजार करेंगे। NTA SWAYAM परीक्षा मई में 17, 18, 24 और 25 तारीख को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे जो कि मई के पहले हफ्ते में आने की संभावना है। NTA SWAYAM परीक्षा हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट और पेन और पेपर) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 594 विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।
SWAYAM January 2025: How To Register?
SWAYAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS सेक्शन में SWAYAM January 2025: Click Here to Register/Login लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको Application No./Email और Password की सहायता से लॉग इन करना है।
अगर आपके पास यह क्रेडेंशियल नहीं हैं तो लेफ्ट साइड में सबसे नीचे New Candidate Register here पर क्लिक कर नया रजिस्ट्रेशन करें।
Log in होने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और ध्यानपूर्वक अपने दस्तावेज अपलोड करने हैं।
आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।