Sudarshan Reddy Education Qualification: देश में नौ सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुए इस पद के लिए एनडीए और यूपीए गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को कैंडिडेट बनाया है जबकि विपक्ष (इंडिया गठबंधन) ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी उम्मीदवारी का ऐलान किया। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि सभी विपक्षी दलों की सर्वसम्मति से यह नाम तय किया गया है।

कितने पढ़े-लिखे हैं सुदर्शन रेड्डी?

8 जुलाई 1946 को हैदराबाद में जन्मे सुदर्शन रेड्डी ने वकालत की पढ़ाई की हुई है। उनकी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में ही पूरी हुई। उसके बाद उस्मानिया यूनिवर्सिटी से उन्होंने 1971 में लॉ की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपना कानूनी करियर दीवानी और संवैधानिक मामलों पर केंद्रित करते हुए शुरू किया और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के. प्रताप रेड्डी के अधीन वकालत की। इसके बाद 5 दिसंबर 2005 को वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने।

8 अगस्त 1988 को उन्हें उच्च न्यायालय में सरकारी वकील नियुक्त किया गया और बाद में उन्होंने केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में कार्य किया। 1993 में वे आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गए और उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार के रूप में भी कार्य किया।

2007 में बने थे सुप्रीम कोर्ट के जज

सुदर्शन रेड्डी को 12 जनवरी 2007 को सुप्रीम कोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया था और वह 8 जुलाई 2011 को रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद मार्च 2013 में उन्होंने गोवा के पहले लोकायुक्त के रूप में कार्यभार संभाला, लेकिन अक्टूबर 2013 में उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था।

दक्षिण की क्षेत्रीय पार्टियों में बढ़ेगा कन्फ्यूजन?

उपराष्ट्रपति का चुनाव अब कांटे का मुकाबला हो गया है, क्योंकि एनडीए की तरह इंडिया गठबंधन ने भी दक्षिण भारत के चेहरे को ही उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में दक्षिण भारत के क्षेत्रीय दल कन्फ्यूजन की स्थिति में आ गए हैं कि अब किसका समर्थन करें? पूर्व जस्टिस रेड्डी का नाम आने के बाद टीडीपी, वाईआरएससीपी और बीआरएस जैसी पार्टियों को भी दोबारा सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि वे किसका समर्थन करें।