नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए की ओर से आने वाले कुछ दिनों में JEE Main, NEET UG और CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी। एनटीए इन परीक्षाओं की तारीखों के साथ अपना कैलेंडर जारी करेगा। एग्जाम की तारीख जारी होते ही स्टूडेंट्स इन एग्जाम की तैयारियों में जुट जाएंगे। तैयारियों के लिहाज से पिछले साल के सैंपल पेपर्स और पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स बहुत ही महत्वपूर्ण सामग्री होते हैं।

इंटरनेट पर मिल जाएंगे फ्री सैंपल पेपर्स

बाजारों में यह सैंपल पेपर बहुत ही महंगे मिलते हैं, लेकिन हम आपको ऐसी कुछ वेबसाइट बता रहे हैं जहां से आप इन्हें फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। हर कोई सैंपल पेपर और पिछले सालों के प्रश्न पत्रों के लिए किताबें खरीदने या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर पैसा खर्च करना पसंद नहीं करता है। ऐसे में छात्रों को याद रखना चाहिए कि इंटरनेट पर कुछ संसाधन उपलब्ध हैं जहां JEE Main, NEET UG के लिए फ्री सैंपल पेपर मिल सकते हैं।

ये हैं फ्री सैंपल पेपर और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने की वेबसाइट

NTA वेबसाइट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर कुछ संसाधन हैं जहां से छात्र अपनी सीखने की प्रक्रिया को बढ़ा सकते हैं और अपनी तैयारी की रणनीति और गति में सुधार कर सकते हैं।

nta.ac.in/LecturesContent पर छात्रों को JEE और NEET से संबंधित सभी विषयों में अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए प्रतिष्ठित IIT प्रोफेसरों/विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों तक पहुंचने की अनुमति देती है।

एक बार जब छात्र इन विषय उप-शीर्षकों पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें संबंधित YouTube लिंक पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जहां वे आमतौर पर उस विषय से संबंधित विभिन्न विषयों पर एक घंटे की डिटेल वीडियो सीरीज पा सकते हैं।

एक अन्य NTA वेबसाइट (nta.ac.in/Quiz) उम्मीदवारों के लिए परीक्षा हॉल का माहौल प्रदान करती है। छात्र JEE Main, NEET या NTA द्वारा आयोजित किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा और उसके लिए सैंपल पेपर यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। NTA फिर सैंपल पेपर प्रदान करता है, जिसे उम्मीदवार परीक्षा हॉल जैसे माहौल में हल कर सकते हैं।

SATHEE भी है एक विकल्प

छात्र पिछले साल के प्रश्न, वेबिनार, ‘मेरे साथ हल करें’ सेशन, ‘मेरे साथ सीखें’ सत्र और संदेह पाठ भी पा सकते हैं। ये पाठ और संदेह कक्षाएं विषय और विषय-वार वितरित की जाती हैं। पिछले साल के प्रश्न भी वर्ष-वार वितरित किए जाते हैं, जिससे छात्रों के लिए अभ्यास करना आसान हो जाता है।

इसके अलावा IIT/ IIIT/ NIT और AIIMS के छात्रों द्वारा NCERT ट्यूटोरियल उपलब्ध हैं। IIT विशेषज्ञों के SWAYAM वीडियो भी SATHEE वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। हालांकि, SATHEE वेबसाइट के लिए छात्रों को अपना नाम, शहर, स्कूल आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।

JEE एडवांस्ड वेबसाइट

छात्र JEE एडवांस्ड वेबसाइट के आर्काइव सेक्शन में jeeadv.ac.in/archive.html पर जाकर JEE एडवांस्ड और आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र भी देख सकते हैं।