केरल में 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। केरल बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम Keralaresults.nic.in पर घोषित कर दिए हैं। 10वीं कक्षा की परिक्षाएं 23 मार्च को खत्म हुई थीं। रिजल्ट keralaresults.nic.in या results.kerala.nic.in चेक कर सकते हैं।

छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से मोबाइल फोन पर पा भी सकते हैं। इसके लिए आपको result.itschool.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर करना होगा। इसके साथ ही आप SMS ITS <space> registration number टाइप करके 9645221221 पर भेजकर भी प्राप्त कर सकते हैं। आईवीआर के माध्यम से भी 0484 6636966 डायल करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SSLC Exam में 4,74,267 नियमित छात्र और 2,106 छात्रों ने प्राइवेट रजिस्ट्रेशन वाले छात्र बैठे थे।

ऐसे चेक करें Kerala SSLC result 2016:
-ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in या results.kerala.nic.in पर जाएं
-वेबसाइट पर दिए गए ‘Kerala Examination Results’ लिंक पर क्लिक करें
-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डाले
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा
-अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।