कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ हर कैटेगरी के लिए कटऑफ भी जारी की है।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Notice Board सेक्शन में दूसरे नंबर पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब नई टैब में रिजल्ट की पीडीएफ ओपन हो जाएगी। उसमें अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें।

भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए कैंडिडेट इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

RRB JE Result 2024: आरआरबी जेई सीबीटी 1 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें कटऑफ और परिणाम

श्रेणी वाइज कटऑफ इस प्रकार है

कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी रिजल्ट के साथ-साथ हर कैटेगरी के लिए कटऑफ भी जारी कर दी है। कटऑफ इस प्रकार है:

श्रेणीकट ऑफ मार्क्स
एससी138.167, 109.722
एसटी114.729, 85.133
ओबीसी148.575, 130.631
EWS148.575, 117.84
अनारक्षित (सामान्य)148.47, 130.937
PWD, अन्य40.212,40.212

कितने उम्मीदवार हुए सेलेक्ट?

बता दें कि इस भर्ती परीक्षा परिणाम के बाद स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए कुल 9345 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें से 2508 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी से हैं। वहीं ग्रेड डी के लिए कुल 26610 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2006 पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा।