कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

आयोग की आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 22,244 उम्मीदवारों (महिला–1,885 और पुरुष–20,283) को मेडिकल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। बाद में न्यायालय के आदेशों और कुछ उम्मीदवारों के डिबार होने के कारण कुल 22,246 उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए निर्धारित किया गया। दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और मेडिकल परीक्षा (DME/RME) का आयोजन CAPFs द्वारा 15 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक किया गया था।

एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें ?

स्टेप 1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “Result” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नई पेज पर “SSC SI in Delhi Police Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. एक नया PDF फाइल खुलेगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए होंगे।

स्टेप 5. इस PDF को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।

Direct Link to Check SSC SI Delhi Police Final Result 2024

आयोग ने इससे पहले SSC SI Paper-II परीक्षा 2024 का परिणाम 8 अगस्त 2025 को जारी किया था। यह परीक्षा 8 मार्च 2025 को आयोजित हुई थी, जबकि 59 अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए पेपर-II 30 अप्रैल 2025 को कराया गया था। फाइनल चयन और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

SSC SI Delhi Police Final Result 2024, यहां चेक करें