SSC CGL 2 Admit Card 2018-19: कर्मचारी चयन आयोग, नॉर्थ रीजन ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2018-19 के लिए Tier II कंप्यूटर आधारित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो SSC CGL Tier I परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे SSC NR क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.sscnr.net.in से SSC CGL ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। SSC CGL Tier II परीक्षा 11 सितंबर 2019 से 14 सितंबर 2019 तक आयोजित की जाएगी। SSC CGL Tier II एडमिट कार्ड 2019 लिंक भी नीचे दिया गया है। उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर / नाम और जन्म तिथि प्रदान करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CGL Tier II परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप परीक्षा है। इसमें क्वांटिटेटिव एबिलिटी, स्टैटिस्टिक्स, जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से कुल 200 मार्क्स से प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। परीक्षा में कोई सेक्शनल कट-ऑफ लागू नहीं होगा।
SSC NR CGL Tier II Admit Card कैसे डाउनलोड करें?
– SSC नॉर्थ रीजन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sscnr.net.in पर जाएं।
– अब होमपेज पर DOWNLOAD ADMIT CARD FOR COMBINED GRADUATE LEVEL (TIER-II) 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
– “सर्च” बटन पर क्लिक करें।
– SSC CGL एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें।
– अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।
उम्मीदवारों को आईडी प्रूफ अर्थात मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, ई-आधार का प्रिंटआउट (आधार की जेरॉक्स कॉपी नहीं), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पहचान पत्र के साथ अपना सीजीएल चरण 2 एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा के लिए जाना होगा। बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

