SSC MTS Final Answer Key Out at ssc.gov.in: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा 2025 की फाइनल आंसर की आज (26 मार्च 2025) जारी कर दी है। इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अंतिम आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट फाइनल आंसर की इस वेबसाइट से 25 अप्रैल शाम 6 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं।

रिस्पॉन्स शीट भी करें डाउनलोड

बता दें कि आयोग ने फाइनल आंसर की के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है। उम्मीदवार अंतिम उत्तर पुस्तिका के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा।

CTET 2025: सीटीईटी जुलाई सेशन का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें संभावित तारीख

SSC MTS Final Answer Key: How To Download?

उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Notice Board सेक्शन में आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की एक अलग विंडो में ओपन हो जाएगी।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

आयोग ने क्या कहा आधिकारिक नोटिस में?

आयोग ने आंसर की जारी करते हुए आधिकारिक नोटिस में कहा है, “एसएससी ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2024 के उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक के साथ अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड कर दी है। उम्मीदवार 26.03.2025 (शाम 06:00 बजे) से 25.04.2025 (शाम 06:00 बजे) तक अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक के साथ अपनी व्यक्तिगत अंतिम उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं।”