स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) जूनियर इंजीनियर (JE) 2025 परीक्षा की तैयारियों में तेजी ला रहा है, जिसमें आयोग ने 3 से 6 दिसंबर 2025 के बीच होने वाली SSC JE 2025 पेपर-1 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़े हजारों उम्मीदवार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC JE 2025: परीक्षा पैटर्न (Paper 1)

मोड: कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीटी)

अवधि: 2 घंटे

टोटल मार्क्स: 200

सेक्शन:

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

जनरल अवेयरनेस

जनरल इंजीनियरिंग

उम्मीदवार को अपने शैक्षणिक विषय के अनुसार चुने गए इंजीनियरिंग सेक्शन को ही हल करना होगा।

सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी, हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसलिए उत्तर सोच-समझकर देने की सलाह दी जाती है।

SSC JE Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर “SSC JE Admit Card 2025 (Paper-I)” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।

स्टेप 4. लॉग-इन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5. इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और वैध फोटो आईडी साथ लेकर जाएं।

SSC JE 2025: परीक्षा में जाने से पहले जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचा होगा।

उम्मीदवारों को आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड में से कोई एक वैध फोटो आईडी साथ रखनी होगी।

अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए एग्जाम सिटी, रिपोर्टिंग टाइम और फोटो-सिग्नेचर की दोबारा जांच कर लें।

खराब या क्षतिग्रस्त एडमिट कार्ड लेकर न जाएं।

कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट डिवाइस, नोट्स आदि परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित हैं।

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी ले जानी चाहिए।

SSC JE 2025: भर्ती विवरण

कुल पदों की संख्या: 1731

पोस्ट: Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical)

चयन प्रक्रिया:

Paper-1 (CBT)

Paper-2 (Descriptive)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Jansatta Expert Advice

अगर आप SSC JE 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो इस समय रिवीजन पर ध्यान दें और पेपर-1 के महत्वपूर्ण विषयों के साथ पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास जरूर करें।

Direct link to download SSC JE Admit Card 2025