कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मंगलवार (12 अगस्त 2025) को जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए। 20 अगस्त से शुरू हो रही इस परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल होने वाले हैं वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
करीब 4 लाख उम्मीदवार देंगे फिजिकल टेस्ट
बता दें कि एसएससी जीडी भर्ती 2025 के फिजिकल टेस्ट 20 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर 2025 तक चलेंगे। कुल 53690 रिक्तियों के लिए करीब 4 लाख उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। इस भर्ती की लिखित परीक्षा में 25.21 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिसमें से 3.9 लाख कैंडिडेट ही फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुए।
IBPS PO Admit Card 2025 Date: आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड कभी भी हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड
सेंटर पर इन दस्तावेजों के साथ जाएं कैंडिडेट
अब इस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) देशभर में 30 विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। हर दिन करीब 1500 उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। जो कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट के लिए जाएंगे उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर जरूर जाना है। इसमें चार हालिया पासपोर्ट साइज की फटो, एक वैलिड आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, विश्वविद्यालय या कॉलेज का पहचान पत्र, या पैन कार्ड।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एसएससी जीडी भर्ती 2025 फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Notice Board सेक्शन में Important Notice – Conduct of PST/PET in Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी इसमें एडमिट कार्ड के लिंक तक जाने का डायरेक्ट लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज ओपन होगा यहां अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर Search पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।